सुरभि चंदना ने येलो रफल साड़ी में बिखेरा जादू, फैंस बोले- उफ तेरी अदा...

Prabhat khabar Digital

logo_app

सुरभि चंदना ने अपने इंस्टाग्राम पर नयी फोटोज शेयर की हैं, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. सुरभि की लेटेस्ट तसवीरें काफी स्टनिंग और ग्लैमरस है.

सुरभि चंदना की नयी फोटो वायरल | INSTAGRAM

logo_app

सुरभि चंदना की ये अदा आपको भी दिवाना बना देगी. नागिन एक्ट्रेस की लेटेस्ट तसवीरें इंटरनेट का पारा बढ़ा रही है.

सुरभि चंदना की ये अदाएं | INSTAGRAM

logo_app

नागिन एक्ट्रेस सुरभि चंदना का ट्रेडिशनल लुक काफी खूबसूरत हैं. एक्ट्रेस हर आउटफिट में काफी ग्लैमरस लगती है, फिर चाहे वो साड़ी हो या वेस्टर्न ड्रेस.

मुस्कुराती दिखी सुरभि चंदना | INSTAGRAM

सुरभि चंदना ने इस आउटफिट के साथ स्टाइलिश हैंडबैग भी कैरी किया है. बालों को एक्ट्रेस ने बांधा हुआ है और ड्रेस से मैच करता ईयररिंग्स पहना हुआ है.

सुरभि चंदना का ये लुक आपको दीवाना बना देगा | INSTAGRAM

सुरभि चंदना के साड़ी का ब्लाउज भी काफी यूनिक हैं. ब्लाउज क्रॉप टॉप जैसा देखने में लग रहा है और इसपर धागे और मोतियों से काम किया हुआ हैय इसकी वजह से ये काफी सुन्दर दिख रहा है.

सुरभि चंदना की स्टाइलिश साड़ी | INSTAGRAM

सुरभि सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं और अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए फैंस को अपनी डेली लाइफ, फिटनेस, रूटीन और स्टाइल के बारे में अपडेट देती रहती है.

सुरभि चंदना ने कैमरे को देखकर दिए पोज | INSTAGRAM

सुरभि चंदना एक ननद की खुशियों की चाबी मेरी भाभी में, दुआ कुबूल है, तारक मेहता का उल्टा चश्मा में काम कर चुकी है. उन्हें नागिन शो से काफी पहचान मिली है.

इन शोज में कर चुकी है काम | INSTAGRAM