टी20 विश्व कप क्रिकेट के लिए भारतीय टीम की घोषणा बुधवार को कर दी गयी. भारतीय क्रिकेट के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धौनी को मेंटर नियुक्त किया गया है.
टीम इंडिया (Team India) के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) एमएस धोनी (MS Dhoni) को मेंटर बनाए जाने पर अपना रिएक्शन दिया है.
गौतम गंभीर ने कहा, "मुझे यकीन है कि धोनी की भूमिका परिभाषित है क्योंकि आपके पास मुख्य कोच, सहायक कोच और गेंदबाजी कोच हैं.
गंभीर ने आगे कहा कि मुझे यकीन है कि विराट कोहली या रवि शास्त्री से कुछ ऐसा होना चाहिए जो वे चाहते हैं कि उनके पास पहले से ही क्या है क्योंकि भारत टी20 क्रिकेट में बहुत सफल रहा है.
गौतम गंभीर ने आगे कहा कि यंग प्लेयर्स को एमएस धोनी (MS Dhoni) के अनुभव का फायदा मिलेगा क्योंकि वह दबाव भरी स्थिति को संभालना जानते हैं.
सौरव गांगुली और धौनी | Twitter
बता दें कि 2007 से लेकर 2016 तक हुए छह आइसीसी टी-20 वर्ल्ड कप में महेंद्र सिंह धोनी टीम इंडिया के कप्तान रहे हैं. 2007 में भारत ने उनकी कप्तानी में खिताब जीता और 2014 में उपविजेता रहा.
भारत ने धोनी की कप्तानी में तीन आइसीसी खिताब जीते हैं. उनके विस्तृत अनुभव को देखते हुए बीसीसीआइ ने उन्हें मेंटर बनाने का फैसला किया.