T20 World Cup: न्यूजीलैंड से टीम इंडिया ने तीनों फॉर्मेट में हारने की बनाई हैट्रिक

Prabhat khabar Digital

logo_app

कीवी टीम से मिली 10 विकेट से हार के बाद टीम इंडिया टूर्नामेंट के पहले ही राउंड से बहर होने के कगार पर खड़ी है.

| फोटो - ट्वीटर

logo_app

न्यूजीलैंड से मिली हार के साथ भारत ने आईसीसी टूर्नामेंट्स में एक हैट्रिक पूरी कर ली है. ये है न्यूजीलैंड से हार की हैट्रिक.

| फोटो - ट्वीटर

logo_app

बता दें कि यह बीते दो साल में न्यूजीलैंड और भारत के बीच आईसीसी इवेंट्स में तीसरा मुकाबला था और तीनों बार कीवी टीम के हिस्से बाजी आई.

| फोटो - ट्वीटर

इस मैच से पहले भारत और न्यूजीलैंड का सामना आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में हुआ था. इस मैच में न्यूजीलैंड ने भारत को आठ विकेट से मात दी थी.

| फोटो - ट्वीटर

वहीं 2019 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भी टीम इंडिया का सामना न्यूजीलैंड से हुआ था. इस रोमांचक मुकाबले में भी कीवी टीम ने कोहली सेना को 18 रनों से मात दी थी.

| फोटो - ट्वीटर

बता दें कि सकल उम्मीद की जा रही थी कि कोहली एंड कंपनी इतिहास को बदलते हुए न्यूजीलैंड को मात देगी पर टीम इंडिया को इस मुकाबले में करारी शिकस्त झेलनी पड़ी.

| फोटो - ट्वीटर

इससे पहले टीम इंडिया पाकिस्तान के हाथों 10 विकेट से हार गयी थी.

| फोटो - ट्वीटर