मुनमुन दत्ता से लेकर कपिल शर्मा, वो टीवी सेलेब्स जिन्हें विवादित बयान के बाद मांगनी पड़ी माफी

Prabhat khabar Digital

logo_app

सीरियल ये है मोहब्बतें फेम करण पटेल ने साल 2016 में भारतीय सेना द्वारा किए गए सर्जिकल स्ट्राइक पर एक विवादित बयान दिया था. इसके बाद उन्होंने पोस्ट डिलीट कर दिया था और माफी मांगते हुए लिखा था, हो सकता है मेरे द्वारा चुने गए शब्द गलत थे.

| instagram

logo_app

स्टैंडअप कॉमेडियन कपिल शर्मा ने पिछले साल अपने शो द कपिल शर्मा में कॉमेडी करते हुए कायस्थ समुदाय का मजाक उड़ाया था. इसके बाद में उन्होंने इस समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए माफी मांगी.

| instagram

logo_app

कॉमेडियन सुनील पाल ने एक वीडियो में कोविड -19 की इस सिचुध्शन में डॉक्टरों की ईमानदारी पर सवाल उठाया था. अंधेरी पुलिस ने 4 मई 2021 को उन्हें गिरफ्तार किया था. इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए माफी मांगी थी.

| instagram

सीरियल शक्तिमान एक्टर मुकेश खन्ना ने #MeToo मूमेंट के बारे में कह दिया था कि ये समस्या महिलाओं के काम करने के बाद शुरू हुई. उनके इस बयान पर जमकर विवादा मचा था. उनकी जमकर आलोचना हुई जिसके बाद उन्होंने अपने बयान पर माफी मांगी थी.

| instagram

हाल ही में मुनमुन ने अपने एक वीडियो में जाति विशेष के बारे में टिप्पणी की थी. लोगों ने इसपर नाराजगी जताते हुए सोशल मीडिया पर उनकी गिरफ्तारी की मांग की थी.

| instagram

जिसके बाद एक्ट्रेस ने वीडियो डिलीट कर माफी मांगी थी और एक स्टेटमेंट भी जारी किया था.

| instagram

अब ताजा रिपोर्ट के अनुसार एससी / एसटी समुदाय के लिए कथित तौर पर आपत्तिजनक शब्दों को लेकर सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मंगलवार शाम को एक्ट्रेस के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

| instagram