TMKOC: 'सोनू भिड़े' की इस ड्रेस पर 'टप्पू' ने किया ऐसा कमेंट, फैंस बोले-मस्ती नहीं..

Prabhat Khabar Digital Desk

logo_app

सीरियल "तारक मेहता का उल्टा चश्मा" में सोनू भिड़े की भूमिका निभाकर फेमस हुईं एक्ट्रेस निधि भानुशाली ने साल 2019 में शो छोड़ दिया था. लेकिन सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फ्लोविंग हैं.

nidhi bhanusali | instagram

logo_app

हाल ही में उन्होंने अपनी ट्रैवल डायरीज से कुछ खूबसूरत तसवीरें शेयर की जो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं. इन तसवीरों में वो टॉप और रीप्ड जींस में हसीन वादियों में पोज देती नजर आ रही हैं.

nidhi bhanusali | instagram

logo_app

इन तसवीरों पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं. वहीं शो में कभी टप्पू का किरदार निभा चुके भव्य गांधी ने भी कमेंट किया है जो चर्चा में आ गया है.

nidhi bhanusali and bhavya gandhi | instagram

इस तसवीर पर भव्य गांधी ने लिखा, “Nice Jeans”. वहीं इस पर रिप्लाई करते हुए एक यूजर ने लिखा कि, टप्पू बेटा मस्ती नहीं. एक और यूजर ने लिखा, ये जगह कहां है सोनू.

nidhi bhanusali | instagram

बता दें कि, निधि भानुशाली शो में टप्पू का किरदार निभा चुके भव्य गांधी के साथ एक अच्छी बॉन्डिंग शेयर करती हैं. दोनों की तसवीरें अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं. ऐसा लगता है कि दोनों काफी लंबे समय से सबसे अच्छे दोस्त हैं.

nidhi bhanusali and bhavya gandhi | instagram

भव्य तारक शो से 9 साल तक जुड़े रहे थे, जिसके बाद उन्होंने 2017 में शो छोड़ दिया था. उनके शो छोड़ने के बाद से फैंस काफी उदास हो गए थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शो के प्रोड्यूसर असित मोदी ने उन पर अनप्रोफेशनल होने का आरोप लगाया था.

nidhi bhanusali and bhavya gandhi | instagram

साल 2019 में निधि भानुशाली ने शो छोड़ दिया था. सोनू ने तारक मेहता इसलिए छोड़ा ताकि वह अपनी हायर स्टडीज पर ध्यान दे सकें. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह मुंबई में एक कॉलेज से बीए कर रही है.

nidhi bhanusali | instagram