Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: जेठालाल की 'कश्मीरी पत्नी' खूबसूरती में 'बबीता जी' को देती है कड़ी टक्कर,PICS

Prabhat Khabar Digital Desk

logo_app

simple kaul | instagram

logo_app

गुलाबो की एंट्री से जेठालाल और दया भाभी की शादीशुदा जिंदगी में भूचाल आ गया था. जानें कौन हैं 'गुलाबो' जिनकी गोकुलधाम में इंट्री ने सभी को हैरान कर दिया था.

simple kaul | instagram

logo_app

शो में जेठालाल की 'कश्मीरी बीवी' यानी गुलाबो का किरदार टीवी की जानीमानी एक्ट्रेस सिंपल कौल ने निभाया था. सिंपल रियल लाइफ में काफी ग्लैमरस और स्टाइलिश हैं.

simple kaul | instagram

सिंपल कौल ने साल 2002 में अपने करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने 'कुसुम', 'कुटुंब', 'शरारत', 'ये मेरी लाइफ है', 'बा बहू और बेबी', 'ऐसा देश है मेरा', 'तीन बहूरानियां', 'सास बिना ससुराल', 'जिनी और जुजू' और 'भाखड़वाली' जैसे सीरियल्स में काम किया है.

simple kaul | instagram

वह एक्टिंग के अलावा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रही हैं. आए दिन सिंपल अपनी ग्लैमरस तसवीरें शेयर करती रहती हैं. उनकी इंस्टाग्राम पर अच्छी खासी फैन फॉलोविंग है.

simple kaul | instagram

एक्टिंग के अलावा वह एक बिजनेस वुमेन भी हैं. उनके 3 रेस्टोरेंट हैं जो मुंबई में स्थित हैं. उन्होंने साल 2010 में राहुल लूंबा से शादी की थी.

simple kaul | instagram

वहीं एक बार वो सलमान खान से पंगा ले चुकी हैं. दरअसल सुपरस्टार ने बिग बॉस 12 में एक बात कही थी जो सिंपल को पसंद नहीं आई थी और उन्होंने अपने दोस्त करणवीर बोहरा के समर्थन में ट्विटर पर सलमान पर निशाना साधा था.

simple kaul | instagram