Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: बबीता जी से कम ग्लैमरस नहीं है बाघा की गर्लफ्रेंड बावरी,इस वजह से छोड़ा था शो

Prabhat khabar Digital

logo_app

तारक मेहता का उल्टा चश्‍मा में बावरी के रोल से पॉपुलर हुई मोनिका भदौरिया अब शो में नहीं दिखती.

Monika Bhadoriya | instagram

logo_app

मोनिका भदौरिया तारक शो में बाघा की गर्लफ्रेंड का किरदार निभाती थी. हालांकि शो छोड़ने के बाद भी फैंस उन्हें याद रखे हुए है.

Monika Bhadoriya | instagram

logo_app

मोनिका तारक शो में 'हाय हाय गलती से मिस्‍टेक हो गई' लाइन अक्सर कहती थी. वो करीब 6 साल तक शो से जुड़ी रही.

Monika Bhadoriya | instagram

मोनिका असल जिंदगी में काफी स्टाइलिश है और उनकी बेहद ग्लैमरस तसवीरें इंस्टाग्राम पर मौजूद है. कभी हॉट पैंट तो कभी जंपसूट पहने वो बेहद हसीन लगती है. एक्ट्रेस बबीता जी से कम हसीन नहीं है.

Monika Bhadoriya | instagram

मोनिका भदौरिया ने फेमस शो ये रिश्‍ता क्‍या कहलाता है से टीवी की दुनिया में कदम रखा था. जिसके बाद वो इस प्‍यार को क्‍या नाम दूं और सजदा तेरे प्‍यार में जैसे सीरियल्‍स में काम कर चुकी है.

Monika Bhadoriya | instagram

मोनिका मिस एमपी भी रह चुकी है और वो मॉडलिंग के बाद टीवी दुनिया में आई थी.

Monika Bhadoriya | instagram

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मोनिका तारक शो के मेकर्स से हाइक की मांग कर रही थी, लेकिन बात नहीं बनी. जिसके बाद एक्ट्रेस ने शो छोड़ दिया था.

Monika Bhadoriya | instagram