Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah के 'नट्टू काका' की ये थी आखिरी इच्छा, कभी मिली थी 90 रुपये सैलरी

Prabhat khabar Digital

logo_app

टीवी का सबसे फेमस सीरियल 'तारक मेहता का उल्‍टा चश्‍मा' में नट्टू काका का किरदार निभानेवाले घनश्याम नायक का निधन हो गया है. फैंस के लिए यह खबर दिल तोड़नेवाली है.

Ghanshyam Nayak | instagram

logo_app

कैंसर का पता चलने के बाद उन्होंने कीमोथेरेपी सेशन लेना शुरू कर दिया था. पिछले साल, वरिष्ठ अभिनेता की गर्दन में आठ गांठ पाए जाने के बाद उनकी सर्जरी हुई थी.

Ghanshyam Nayak | instagram

logo_app

घनश्याम नायक और शो में बाघा का किरदार निभानेवाले तन्मय वेकेरिया की जोड़ी को फैंस बेहद पसंद करते थे. दोनों जेठालाल यानी दिलीप जोशी के गढ़ा इलेक्ट्रॉनिक्स में करते थे. तीनों की बातचीत फैंस को खूब भाती थी.

Ghanshyam Nayak | instagram

कुछ महीने पहले instantbollywood ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया है, जिसमें घनश्याम नायक के आखिरी ख्वाहिश के बारे में बताया गया है. पोस्ट के मुताबिक नट्टू काका ने कहा था कि, मेरी आखिरी इच्छा है कि मैं मेकअप लगाकर मरूं.' वह चाहते थे कि काम करते हुए वो आखिरी सांस लें.

Ghanshyam Nayak | instagram

घनश्याम नायक पिछले कुछ समय से शो में नजर नहीं आ रहे थे. हालांकि फैंस उन्हें बेहद मिस कर रहे थे. वो उनकी वापसी का इंतजार कर रहे थे लेकिन उससे पहले ही वो हमें छोड़कर चले गये.

Ghanshyam Nayak | instagram

60 और 70 के दशक में जब घनश्याम ने फिल्मों में काम शुरू किया था तो उन्हें तीन दिन के शूट के महज 90 रुपये मिलते थे. हालांकि कई फिल्मों और टीवी सीरियल्स में काम करने के बाद चीजें बदलीं.

Ghanshyam Nayak | instagram

घनश्याम नायक ने 7 साल की उम्र से ही चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में अपने करियर की शुरूआत की था. उन्होंने 350 से ज्यादा हिंदी सीरियल और 200 से ज्यादा गुजराती और हिंदी फिल्मों में काम किया था.

Ghanshyam Nayak | instagram