nidhi bhanusali | instagram
हाल ही में निधी ने इंस्टाग्राम पर कुछ तसवीरें शेयर की है. इन फोटोज में अदाकारा लद्दाख की खूबसूरत वादियों का मजा ले रही हैं.
nidhi bhanusali | instagram
निधी यहां लद्दाख के अल्टीमेट लद्दाख साइकलिंग चैलेंज का लुफ्त उठा रही हैं. इस फोटो में निधी ने एक कैमरा पकड़ा हुआ है. इस कैमरे की मदद से निधी हर पल को कैप्चर कर रही हैं.
nidhi bhanusali | instagram
निधी ने लद्दाख की कई तसवीरे अपनी स्टोरी में डाली है. जिसमें वह अपने दोस्तों के साथ साइकलिंग चैलेंज की फीनिश लाइन पर रखी है. एक और फोटो में निधी पानी-पुरी का भी मजा ले रही हैं.
nidhi bhanusali | instagram
तारक मेहता में सोनू भिड़े की भूमिका निभा चुकीं निधि भानुशाली लगातार सुर्खियों में बनी हुई रहती हैं. वो एक नेचर लवर है, जिसका सबूत उनकी तसवीरों से मिलता है.
nidhi bhanusali | instagram
बता दें कि निधि भानुशाली ने छह साल तक शो में आत्माराम भिड़े और माधवी भिड़े की बेटी सोनू यानी सोनालिक भिड़े का किरदार निभाकर खूब फैन फॉलोइंग हासिल की थी.
nidhi bhanusali | instagram
निधि ने टीवी डेब्यू इस शो के साथ किया था. साल 2019 में निधि भानुशाली ने शो छोड़ दिया. जिसके बाद पलक सिधवानी ने उनकी जगह ली. सोनू ने तारक मेहता हायर स्टडीज के लिए छोड़ा था.
nidhi bhanusali | instagram