Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah को बीच में ही छोड़ गए ये टीवी स्टार्स, जानें अब क्या करते हैं काम

Prabhat khabar Digital

logo_app

सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में कई स्टार्स ने हमेशा के लिए शो को अलविदा कह दिया. इनमें से एक नाम निधि भानुशाली का है, उन्होंने अपनी पढ़ाई के चलते बीच में ही शो को छोड़ दिया.

nidhi bhanusali | instagram

logo_app

तारक मेहता शो की जान दिशा वकानी 'दया भाभी' के नाम से घर-घर में फेमस थी. उन्होंने मैटेरनिटी लीव के नाम पर छुट्टी ली और फिर वे कभी शो में वापस नहीं लौटीं. फैंस आज भी उनका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

disha vakani | instagram

logo_app

घनश्याम नायक शो में नट्टू काका के किरदार में नजर आते थे. हालांकि बीते 3 अक्टूबर 2021 को उनका निधन हो गया. वह काफी समय से कैंसर से पीड़ित थे.

Ghanshyam Nayak | instagram

भव्य गांधी ने बाल कलाकार के रूप में इस शो में एंट्री की थी. भव्य टपु के रोल में थे. हालांकि उन्होंने बीच में ही शो को अलविदा कह दिया था. अब वह गुजराती फिल्मों का हिस्सा हैं.

Bhavya Gandhi | instagram

शो में डॉक्टर हाथी का रोल निभाने वाले कवि कुमार आजाद ने लंबे समय तक लोगों को अपने रोल से एंटरटेन किया था. बाद में साल 2018 में उनकी मौत हो गई.

kavi kumar azad | instagram

तारक मेहता शो में रोशन सिंह सोढ़ी का रोल निभाने वाले गुरुचरण सोढ़ी ने भी इस शो को अलविदा कह दिया था. उन्होंने अपने पिता के खराब स्वास्थ्य के वजह से यह फैसला लिया था.

gurucharan singh | instagram

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में अंजली भाभी का रोल निभाने वाली नेहा मेहता ने साल 2020 में शो को अलविदा कह दिया. अब एक्ट्रेस कई नए प्रोजेक्ट्स पर फोकस कर रही हैं.

Neha Mehta | instagram