Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: शादीशुदा दोस्तों को बबीता जी पर रहता है क्रश? एक्ट्रेस ने खुद किया था खुलासा

Prabhat khabar Digital

logo_app

टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए, मुनमुन दत्ता ने एक बार खुलासा किया था कि उनके शादीशुदा मेल फ्रेंड्स का उन पर बहुत बड़ा क्रश है. उन्हें जो भी तारीफ मिलती है वह बिल्कुल हार्मलेस होती है'.

Munmun Dutta | instagram

logo_app

मुनमुन ने कहा था, किस महिला को इतना अटेंशन नहीं मिलता? बेशक, मुझे अपने दोस्तों से तारीफ मिलती है और उनमें से कुछ शादीशुदा भी हैं.

Munmun Dutta | instagram

logo_app

आगे इसी इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कहा था, लेकिन वे हार्मलेस और अच्छी तारीफ करते हैं. वे खुलेआम कहेंगे, मुझे तुम पर क्रश है और मैं कहती हूं, 'ठीक है, ठीक है.'

Munmun Dutta | instagram

मुनमुन ने असल जिंदगी में स्टॉकर का भी सामना किया है. उन्होंने कहा था, 'मैंने पहले ऐसी डरावनी परिस्थितियों का सामना किया था और मुझे पुलिस से मदद लेनी पड़ी थी. यही वजह है कि मैं अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी प्रोटेक्टिव हूं.'

Munmun Dutta | instagram

मुनमुन दत्ता तारक मेहता का उल्टा चश्मा में काफी समय से जुड़ी हुई हैं. शो ने उन्हें नेम, फेम सबकुछ दिया है.

Munmun Dutta | instagram

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मुनमुन को तारक शो मे एक एपिसोड के लिए 60 हजार तक की फीस मिल जाती है.

Munmun Dutta | instagram

मुनमुन ने 2005 में टीवी सीरियल हम सब बाराती से करियर की शुरुआत की थी.

Munmun Dutta | instagram