कई बार ऐसा होता है जब हम बाइक खरीदने की सोचते हैं लेकिन कीमत एक बार में चुकाने में असमर्थ होते हैं, ऐसे में फाइनेंस पर बाइक खरीद कर हम अपना सपना पूरा कर सकते हैं. बस ध्यान में रखना होता है कि बाइक की किश्त का समय से भुगतान होता रहे.
| bajaj auto
बाइक को फाइनेंस में लेने के लिए ग्राहक को बस कुछ रुपयों का डाउनपेमेंट करना होता है और डाउनपेमेंट की कीमत चुकाने के बाद बाइक कस्टमर के नाम पर रजिस्टर हो जाती है. फाइनेंस पर बाइक लेने के बाद आपको हर महीने किश्त का भुगतान करना होता है.
| bajaj auto
अगर आप एक बाइक लेने की सोच रहे हैं, तो हम आपके लिए Bajaj Pulsar 150 Neon लेकर आये हैं. इस बाइक की कीमत लगभग 1 लाख तक रखी गयी है और इसके लिए आपको मात्र 11000 का डाउनपेमेंट करना होगा.
| bajaj auto
डाउनपेमेंट करने के बाद आपको कुल 36 महीनों के लिए 1,01,149 रुपये का लोन लेना होगा, जिसपर आपको 9.7 फीसदी के हिसाब से ब्याज दर जोड़ा जाएगा. इस दौरान आपको टोटल 1,30,572 रुपये का भुगतान करना होगा, जिसमें से 29,423 ब्याज की रकम होगी. आपके अकाउंट से हर महीने 3,627 रुपये EMI के तौर पर कटेंगे.
| bajaj auto
अगर आप चाहें, तो 5 साल के लिए भी बाइक को फाइनेंस पर ले सकते हैं और इससे आपकी जेब पर EMI का बोझ भी हल्का पड़ेगा. अगर आप 5 साल के लिए लोन लेते हैं, तो आपको टोटल 1,50,180 रुपये लगेंगे जिसमें से 49,031 रुपये आपको ब्याज के तौर पर चुकाने पड़ेंगे. आपको हर महीने EMI के तौर पर सिर्फ 2,503 रुपये चुकाने पड़ेंगे.
| bajaj auto
Pulsar 150 Neon में 149.5cc का BS6 इंजन मिलता है, जो 14bhp और 13.25nm का टाॅर्क प्रोड्यूस करता है. यह बाइक डिस्क ब्रेक विथ सिंगल चैनल ABS और ट्यूबलेस टायर्स के साथ आती है. इस बाइक की ऑन रोड प्राइस 1,12,149 रुपये रखी गयी है.
| bajaj auto