Life & Style

June 4, 2024

तरक्की के खुलेंगे द्वार, घर-ऑफिस के बाहर नेम प्लेट लगवाने से पहले इन बातों का रखें खास ख्याल

अगर आप भी पाने घर या ऑफिस के बाहर नेम प्लेट लगवाने की सोच रहे हैं तो यह स्टोरी आपके काम की है.

आज हम आपको वास्तु के कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं जिनका ख्याल नेम प्लेट लगवाने से पहले रखना चाहिए.

आप नेम प्लेट को मेन गेट के ऊपर या फिर दीवार के कोने में लगवाना चाहिए.

शास्त्रों के अनुसार आपको नेम प्लेट उत्तर या फिर पूर्व दिशा में लगवाना चाहिए. ये दिशाएं शुभ होती हैं.

कोशिश करें कि नेम प्लेट में लिखा हुआ नाम 2 लाइन्स से ज्यादा न हो और साफ़ सुथरा हो.

इस बात का खास ख्याल रखें कि नेम प्लेट कहीं से टूटा हुआ न हो और न ही उसमें छेद हो.

कोशिश करें कि नेम प्लेट में सफ़ेद, हल्के पीले या फिर केसरिया रंग का इस्तेमाल किया जाए.