Afghanistan में मानवता का अंत, शांति के लिए प्रार्थना करें

Prabhat khabar Digital

ट्विटर पर दो तस्वीरें एक साथ शेयर की जा रही हैं, जिसमें बताया जा रहा है कि 1960 के दशक में महिलाएं स्वच्छंद हुआ करतीं थीं और अब 2021 में बुरके में महिलाओं के पैरों में बेड़ियां डाल दी गयीं हैं.

| Twitter

मोहम्मद नदीम ने लिखा है कि तालिबान का बयान आया है कि अफगानिस्तान में महिलाएं नौकरी कर सकेंगी, स्कूल जा सकेंगी. महिलाओं की सुरक्षा तालिबान की गारंटी है. लेकिन, तस्वीरें बयां करती हैं कि वहां क्या हो रहा है.

| Twitter

दुश्मन न करे दोस्त ने जो काम किया है... हेनरी किसिंगर ने कहा था- अमेरिका की दुश्मनी खतरनाक हो सकती है, लेकिन उसकी दोस्ती घातक हो सकती है. यह बात अवान ने लिखी है.

| Twitter

पोवालजी ने ट्वीट किया है कि कुछ देर के लिए अपने दुखों को भूल जाइए... हृदयविदारक तस्वीरें और वीडियो. अफगानिस्तान के लोग अपना ही देश छोड़कर भाग रहे हैं और दुनिया ने उन्हें अलग-थलग कर दिया है.

| Twitter

Other face of BBC: बीबीसी की जमकर आलोचना हो रही है. हिंदुस्तान में जब आतंकवादियों पर कार्रवाई होती है, तो वह लिखता है कि भारतीय सेना ने टॉर्चर किया, जबकि अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे को वह शांतिपूर्ण सत्ता हस्तांतरण लिखता है.

| Twitter

सनी रॉय ने ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इस्लामिक को-ऑपरेशन (OIC) को कोसा है. आतंकवाद फैलाने वाले पाकिस्तान को वह अपनी गोद में रखता है, जबकि अफगानिस्तान को डूबने के लिए छोड़ दिया. उईगर मुस्लिम तो पहले से ही डूब चुके हैं.

| Twitter

भारत दुबे लिखते हैं कि ये मत भूलो कि हर मुस्लिम इस्लाम को मानता है. सिर्फ हिंदू हैं जो धर्मनिरपेक्षता में यकीन करता है. बेहद शांतिप्रिय.

| Twitter

अफगानिस्तान से भागने की होड़ मची हुई है. तालिबान के कब्जे के बाद हर शांतिप्रिय व्यक्ति किसी भी सूरत में देश छोड़कर भाग रहा है. एयरपोर्ट पर विमान के लैंड करते ही उसमें सवार होने के लिए मारामारी शुरू हो जाती है.

| Twitter

अवनीश सिंह ने अफगानिस्तान की हालत पर मुस्लिम समाज के लोगों की चुप्पी पर सवाल खड़े किये हैं. उन्होंने पूछा है कि इस मुश्किल घड़ी में भारत के मुसलमानों ने मौन क्यों धारण कर लिया है.

| Twitter