Entertainment

April 24, 2024

IPL से जुड़े मामले में संजय दत्त के बाद अब तमन्ना भाटिया की भी बढ़ी मुश्किलें, महाराष्ट्र साइबर सेल ने पूछताछ के लिए बुलाया

अवैध आईपीएल मैच स्ट्रीमिंग मामले में तमन्ना भाटिया का नाम सामने आया है.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अभिनेत्री को मामले के संबंध में पूछताछ के लिए महाराष्ट्र साइबर सेल ने बुलाया है.

तमन्ना भाटिया को 29 अप्रैल को पूछताछ के लिए उपस्थित होने के लिए कहा गया है.

यह भी खबर है कि इस मामले में संजय दत्त का नाम भी सामने आया है. 

एक्टर को इस वीक की शुरुआत में पूछताछ के लिए बुलाया गया था. हालांकि, किसी कारण वह उपस्थित नहीं हो सके और नई तारीख मांगी.

एएनआई की ओर से शेयर किए गए ट्वीट में लिखा है, “महाराष्ट्र साइबर ने तमन्ना भाटिया को फेयरप्ले ऐप पर आईपीएल 2023 की अवैध स्ट्रीमिंग के संबंध में पूछताछ के लिए बुलाया.''

इसमें आगे कहा गया, ''इससे वायाकॉम को करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ. उन्हें 29 अप्रैल को महाराष्ट्र साइबर के सामने पेश होने के लिए कहा गया है.”

तमन्ना और संजय ने कथित तौर पर महादेव सट्टेबाजी ऐप फेयरप्ले की सहायक ऐप का प्रचार और समर्थन किया.