रतन टाटा की कंपनी के पास पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था से अधिक मार्केट कैप

भारत के परोपकारी उद्योगपति रतन टाटा की कंपनी टाटा ग्रुप दुनिया के 100 प्रभावशाली कंपनियों में से एक है. 

अमेरिकी पत्रिका टाइम ने टाटा ग्रुप को दुनिया की 100 प्रभावशाली कंपनियों की सूची में शामिल किया है. 

टाइम ने  टाटा ग्रुप को टाइटन श्रेणी में सूचीबद्ध किया है. टाइम सूची की पांच श्रेणियों में लीडर, डिसरप्टर, इनोवेटर और पायनियर भी शामिल हैं.

टाइम पत्रिका ने टाटा ग्रुप के बारे में टिप्पणी की है कि इसके पास इस्पात, सॉफ्टवेयर, घड़ियां, समुद्री केबल और रसायन से लेकर नमक, अनाज, एयर-कंडीशनर, फैशन और होटल तक का विशाल पोर्टफोलियो है. 

टाइम ने कहा कि फरवरी में टाटा का संयुक्त बाजार पूंजीकरण 365 अरब अमेरिकी डॉलर तक पहुंच गया, जो भारत के पड़ोसी और प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान की समूची अर्थव्यवस्था से भी अधिक है. 

यह दुनिया की 100 सबसे प्रभावशाली कंपनियों की टाइम सूची का चौथा संस्करण है. इसमें दुनियाभर में असाधारण प्रभाव डालने वाली कंपनियों को शामिल किया गया है.