अगर आप एक दमदार SUV लेने की सोच रहे हैं, तो हम आपको बताना चाहेंगे कि Hyundai अपने Alcazar को 7 अप्रैल को ग्लोबली लॉन्च करने वाली है. इसका सीधा मुकाबला नयी Tata Safari के साथ होना है.
| pk photo
Tata Safari में आपको Kryotec 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन मिलता है. जो 170bhp और 350Nm टार्क प्रोड्यूस करती है.
| pk photo
यह SUV 6-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन और 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आती है.
| pk photo
इसमें आपको 6-वेरिएंट्स देखने को मिलते हैं- XE, XM, XT, XT+, XZ और XZ+, जिसमें XE बेस वेरिएंट है और XZ+ टॉप एन्ड वेरिएंट है.
| pk photo
Tata Safari के खास फीचर्स की बात करें, तो इसमें आपको LED DRLs, LED टेल लैम्प्स, रियर स्पॉइलर, ट्विन एग्जॉस्ट, स्टेप्ड रूफ, 18 इंच डायमंड कट अलॉय व्हील्स और मिडिल-रो में कैप्टन सीट्स के साथ सिक्स-सीटर या फिर सेवन सीटर का ऑप्शन भी दिया गया है.
| pk photo
Hyundai Alcazar में आपको तीन इंजन ऑप्शन देखने को मिलेंगे, 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन, 1.5 लीटर का डीजल इंजन और 1.4 लीटर टर्बो चार्जड पेट्रोल इंजन.
| pk photo
Alcazar में आपको 6 स्पीड मैन्युअल और 7 स्पीड ड्यूल क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है.
| pk photo
फीचर्स की बात करें, तो इसमें आपको LED DRLs, प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स, C शेप LED टेल लैम्प्स, 18 इंच अलॉय व्हील्स, रियर बम्पर,फ्लैट रूफलाइन,10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कार प्ले, ब्लूलिंक कनेक्टिविटी और वॉइस रेकग्निशन जैसे फीचर्स मिलते हैं.
| pk photo
कीमत की बात करें तो Tata Safari के शुरुआती कीमत 14.69 लाख एक्स शोरूम रखी गयी है और Hyundai Alcazar की कीमत भी 15-18 लाख के बीच हो सकती है.
| pk photo