Tata Technologies IPO का प्राइस प्राइस बैंड हुआ सेट, निवेशकों को होगा बड़ा मुनाफा

Madhuresh Narayan

475-500 रुपये प्रति शेयर होगा मूल्यTata Technologies IPO: इंजीनियरिंग एवं उत्पाद विकास संबंधी डिजिटल सेवाएं देने वाली कंपनी टाटा टेक्नोलॉजीज ने अपने IPOके लिए 475-500 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया है.

| File

475-500 रुपये प्रति शेयर होगा मूल्य

22 नवंबर को खुलेगा आईपीओटाटा टेक्नोलॉजी का आईपीओ 22 नवंबर को बोली के लिए खुलेगा और 24 नवंबर को बंद होगा. वहीं कंपनी ने एंकर निवेशकों के लिए 21 नवंबर को बोली लगाने का समय तय किया है.

| File

22 नवंबर को खुलेगा आईपीओ

टाटा मोटर्स की 11.4 प्रतिशत की हिस्सेदारीआईपीओ के तहत टाटा मोटर्स 11.4 प्रतिशत, निजी इक्विटी फर्म अल्फा टीसी होल्डिंग्स 2.4 प्रतिशत और टाटा कैपिटल ग्रोथ फंड-1 1.2 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचेंगी.

| File

टाटा मोटर्स की 11.4 प्रतिशत की हिस्सेदारी

अनलि​स्टेड प्राइस से कम दामबड़ी बात ये है कि कंपनी का प्राइस बैंक, अनलि​स्टेड प्राइस से लगभग 47.4 प्रतिशत कम है. जिससे समझा जा रहा है कि ये शेयरों को रिकार्ड हाई पर लेकर जाएगा. अभी, अनलिस्टेड मार्केट्स में टाटा टेक्नोलॉजी का शेयर 950 रुपये प्रति शेयर पर ट्रेड कर रहा है.

| File

अनलि​स्टेड प्राइस से कम दाम

1000 प्रतिशत बढ़ा शेयरजून 2020 में अनलि​स्टेड मार्केट में टाटा टेक्नोलॉजी के शेयर लगभग 100 रुपये प्रति शेयर के लेवल पर था. जबकि, जुलाई 2023 शेयर में लाभ करीब एक हजार प्रतिशत तक बढ़ गया. जो 1010 रुपये प्रति शेयर के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया.

| File

1000 प्रतिशत बढ़ा शेयर

ग्रे मार्केट में दिखी हलचलग्रे मार्केट में कंपनी के शेयर को लेकर खास हलचल देखने को मिल रही है. ग्रे मार्केट में टाटा का ये स्टॉक 298 रुपये प्रति शेयर पर ट्रेड कर रहा है. जो इसके लिस्टिंग पर उछाल का संकेत दे रहा है.

| File

ग्रे मार्केट में दिखी हलचल

<a class="cta-anchor" href="https://www.prabhatkhabar.com/ampstories/webstories/bank-of-baroda-special-fixed-deposits-highest-rate-of-interest-investment-plan-mdn " target="" rel=""><span class="cta-text">Also Read..</span></a>

| File

ब्रोकरेज फर्म ने दी सलाह