TB in Stomach: पेट में टीबी के 5 लक्षण

Author: Shweta Pandey

25 June 2024

पेट में टीबी के बारे में शायद ही कोई जानता होगा.

पेट में टीबी की समस्या को गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल ट्यूबरक्लोसिस के नाम से भी जाना जाता है. चलिए जानते हैं पेट में टीबी के लक्षण.

पेट में टीबी होने पर पेट में दर्द, पेट के ऊपरी भाग में दर्द, मध्य या निचले भाग में दर्द हो सकता है.

पेट में दर्द

पेट में टीबी होने से भूख कम लगता है.

भूख कम लगना

पेट में टीबी होने पर भूख लगना बंद हो जाता है जिससे वजन तेजी से घटने लगता है.

वजन घटना

पेट में टीबी आंतों को प्रभावित कर सकती है. जिसके कारण दस्त, कब्ज या मल में खून गिरने लगेगा.

मल में खून आना

मौसंबी का जूस पीने के फायदे 

Tooltip