देश में त्योहारों का सीजन शुरू होने से पहले ही एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में एक बार फिर 15 रुपये की वृद्धि कर दी गयी. महंगाई से परेशान लोगों के लिए यह एक और बोझ है. दिल्ली में घरेलू सिलेंडर की कीमत भी 899.50 हो गयी है.
LPG Cylinder Online Booking/Paytm Navratri Gold | Image for Representation Only
महंगाई के बीच खरीददारों के लिए एक अच्छी खबर है. गैस सिलेंडर की बुकिंग पर आपको सोना जीतने का मौका मिल रहा है. ऑनलाइन पेमेंट कंपनी पेटीएम (Paytm) ने गैस सिलेंडर की बुकिंग पर खास नवरात्रि गोल्ड ऑफर (Navratri Gold) पेश किया है.
LPG Cylinder Online Booking/Paytm Navratri Gold | Image for Representation Only
इस फेस्टिव ऑफर के तहत 7 से 16 अक्टूबर के बीच, 5 लकी यूजर्स को हर दिन 10,001 रुपये का पेटीएम डिजिटल गोल्ड जीतने का मौका मिलेगा. यह ऑफर पेटीएम एप्प पर ‘बुक गैस सिलेंडर’ सुविधा का इस्तेमाल करते हुए मौजूदा un-booked सिलेंडर बुकिंग के भुगतान पर भी लागू होगा.
LPG Cylinder Online Booking/Paytm Navratri Gold | Image for Representation Only
नवरात्र के दौरान पेश किये गये इस ऑफर में कहा गया है कि सभी यूजर्स को प्रत्येक बुकिंग पर 1000 कैशबैक प्वाइंट तक का सुनिश्चित रिवॉर्ड मिलेगा. शीर्ष ब्रांडों के अद्भुत डील्स और रिवार्ड वाउचर के लिए इसका इस्तेमाल किया जा सकता है.
LPG Cylinder Online Booking/Paytm Navratri Gold | Image for Representation Only
पेटीएम का यह ताजातरीन ‘नवरात्रि गोल्ड’ ऑफर सभी 3 प्रमुख एलपीजी कंपनियों (इंडेन, एचपी गैस और भारत गैस) की सिलेंडर बुकिंग पर लागू होगा.
LPG Cylinder Online Booking/Paytm Navratri Gold | Image for Representation Only
गैस की बुकिंग के लिए यूजर्स को ‘बुक गैस सिलेंडर’ टैब पर जायें. यहां अपनी गैस कंपनी को सेलेक्ट करें. फिर मोबाइल नंबर/एलपीजी आईडी/उपभोक्ता संख्या दर्ज करें. इसके बाद पेटीएम वॉलेट जैसे भुगतान के अपने पसंदीदा मोड का उपयोग करके पेमेंट करना है.
LPG Cylinder Online Booking/Paytm Navratri Gold | Image for Representation Only
पेटीएम यूपीआई, कार्ड, नेट बैंकिंग या पेटीएम पोस्टपेड, जिसके माध्यम से ग्राहकों के पास अभी बुकिंग करने और अगले महीने भुगतान करने का विकल्प भी होगा. सिलेंडर को निकटतम गैस एजेंसी द्वारा रजिस्टर्ड एड्रेस पर पहुंचा दिया जाता है.
LPG Cylinder Online Booking/Paytm Navratri Gold | Image for Representation Only