Technology

Tech Tips

मोबाइल ऐप्स होने लगे हैं क्रैश, फॉलो करें ये टिप्स 

अपनी डिवाइस को रीस्टार्ट करें

अक्सर, सिर्फ अपने डिवाइस को रीस्टार्ट करने से ही ऐप्स क्रैश होने से संबंधित समस्याएं दूर हो सकती हैं. 

01

ऐप को करें अपडेट

अगर ऐप अअडेट उपलब्ध है, तो उसे अपडेट कर ले. 

02

ऐप कैशी और डेटा को क्लिन करें 

उस ऐप को ढूंढें जो समस्या को उत्पन्न कर रहा है. फिर, उस ऐप की cache and data को साफ़ करें.

03

ऐप को अनइंस्टॉल करके फिर से इनस्टॉल करें

अगर  कैशी क्लियर करने से भी नहीं होता, तो उस ऐप को अनइंस्टॉस करें और फिर उसके बाद इंस्टॉल करें. ऐसा करने से ऐप क्रैशिंग की समस्या दूर हो सकती है. 

04

डिवाइस सॉफ्टवेयर अपडेट करें 

 यह सुनिश्चित कर लें कि आपके डिवाइस में लेटेस्ट सॉफ्टवेयर अपडेट इंस्टॉल हैं.  कभी-कभी, ऐप और डिवाइस के ऑपरेटिंग सिस्टम के बीच अनुकूलता के कारण ऐप क्रैश होने लगता है. 

05

सर्विस सेंटर से संपर्क करें

यदि उपरोक्त में से कोई भी टिप्स काम नहीं करती है, तो सर्विस सेंटर  से संपर्क करें. 

06