Tech Tips दिन में कितनी बार चार्ज करना चाहिए फोन? आधे से ज्यादा लोग कर देते हैं ये गलती

बात जब फोन की चार्जिंग की आती है तो कुछ लोग ऐसे भी हैं कि जब भी उनका फोन थोड़ा भी डिस्चार्ज होता है तो वह तुरंत चार्जिंग पर लगा देते हैं. 

कई लोग ऐसे भी हैं जो फोन चार्जिंग पर लगाने के थोड़ी ही देर बाद उसे निकाल लेते हैं, और ये सिलसिला चलता रहता है.

अगर आप बार-बार फोन चार्ज पर लगाते रहेंगे तो फोन की बैटरी समय से पहले ही खराब हो जाएगी.

फोन को चार्जिंग पर लगाने का एक सही तरीका है.  

इसलिए आज हम आपको बताने वाले हैं कि दिन में कितनी बार फोन को चार्ज पर लगाना चाहिए.

ज्यादातर लोग 20-80 रूल को अपनाने की सलाह देते हैं, जिसका आप भी निश्चित रूप से पालन कर सकते हैं.

20-80 रूल क्या है ? 20 यानी कि 20% तक बैटरी ड्रेन होने पर चार्जिंग पर लगाएं, और 80 का मतलब है 80% होने पर चार्जिंग को निकाल लेना सही होता है. 

आपने ध्यान दिया होगा कि आपके फोन की बैटरी जब 20% होती है, तभी 'Low Battery' का अलर्ट फोन पर आ जाता है.

इसका मतलब उससे पहले तक फोन को आराम से चलाया जा सकता है. इसके अलावा आप 45-75 रूल को भी फॉलो कर सकते हैं.