iPhone 16 की कीमत भारत में कितनी होगी? पता चल गया

Author Name: Rajeev Kumar

iPhone 16 सीरीज 9 सितंबर को लॉन्च होने जा रही है.

आईफोन 16 की कीमत को लेकर लोगों में अलग ही जिज्ञासा है.

Apple Hub ने इसी बीच iPhone 16 सीरीज की कीमतें लीक की हैं.

iPhone 16 के बेस मॉडल की कीमत $799 (लगभग 67,076 रुपये) हो सकती है.

iPhone 16 Plus की कीमत $899 (लगभग 75,471 रुपये) तय की जा सकती है.

iPhone 16 Pro का 256GB वेरिएंट $1,099 (लगभग 92,261 रुपये) में बेचा जा सकता है.

iPhone 16 Pro Max का 256GB वेरिएंट $1,199 (लगभग 1,00,658 रुपये) हो सकती है.

नयी ऐपल आईफोन 16 सीरीज में एआई के साथ कुछ नये फीचर्स देखने को मिल सकते हैं.