Kapil Sharma की 'भूरी' का समंदर किनारे ये अंदाज देख फैंस हुए बेताब, फोटो वायरल

Prabhat khabar Digital

logo_app

कपिल शर्मा की 'भूरी' यानी सुमोना चक्रवर्ती अंडमान में छुट्टियां मनाने गई हैं, जहां से उन्होंने अपनी लेटेस्ट फोटो शेयर की है. इस तसवीर में वो समंदर किनारे रिलैक्स करते हुए दिख रही है. फैंस को उनका ये अंदाज काफी पसन्द आ रहा है.

| instagram

logo_app

सुमोना चक्रवर्ती अक्सर अपनी वेकेशन की फोटोज फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. असल जिंदगी में एक्ट्रेस काफी बोल्ड है.

| instagram

logo_app

सुमोना अपनी बिकिनी फोटोज शेयर कर खूब सुर्खियों बटोरतीं रहती हैं. सुमोना ने अपने करियर की शुरुआत चाईल्‍ड आर्टिस्‍ट के तौर पर आमिर खान और मनीषा कोईराला की फिल्म 'मन' से की थी.

| instagram

सुमोना के पास फरारी कार है जिसकी कीमत 3 करोड़ रुपए है.

| instagram

कपिल शर्मा शो में दर्शकों को दोनों के बीच होने वाली नोकझोंक काफी पसन्द आती है. हालांकि शो अभी ऑफ एयर हो चुका है, लेकिन जल्द ही शो फिर से वापसी करने वाला है.

| instagram

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कपिल शो में उन्हें 6-7 लाख प्रति एपिसोड मिलता है.

| instagram

सुमोना टीवी शो 'बड़े अच्‍छे लगते हैं' में नताशा के किरदार से काफी फेमस हुई थी.

| instagram