The Kapil Sharma Show के 'चंदू चायवाले' की पत्नी किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस से नहीं है कम, UNSEEN PHOTOS

Prabhat khabar Digital

logo_app

पॉपुलर टीवी शो द कपिल शर्मा शो के चंदू चायवाले उर्फ चंदन प्रभाकर आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है. अपनी कॉमेडी से वो लोगों को दीवाना बना चुके है.

Chandan Prabhakar | INSTAGRAM

logo_app

चंदन प्रभाकर की पत्नी नंदिनी खन्ना बेहद स्टाइलिश और खूबसूरत हैं. उनकी एक से बढ़कर एत तसवीरें एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की हुई है.

Chandan Prabhakar | INSTAGRAM

logo_app

चंदन की पत्नी नंदिनी हर ड्रेस में हसीन लगती है, फिर चाहे वो एथनिक हो या वेस्टर्न. एक्ट्रेस इस फोटो में खूबसूरत लग रही है.

Chandan Prabhakar | INSTAGRAM

चंदन प्रभाकर साल 2015 में नंदिनी खन्ना के साथ शादी के बंधन में बंधे थे. ये शादी लव नहीं थी, बल्कि घरवालों की पसन्द से एक्टर ने ब्याह रचाया था.

Chandan Prabhakar | INSTAGRAM

एक्टर की पत्नी खूबसूरती के मामले में किसी बॉलीवुड एक्ट्रेसेस से कम नहीं है और ये फोटो देखकर आप भी इस बात को मान जाएंगे.

Chandan Prabhakar | INSTAGRAM

चंदन और नंदिनी खन्ना की बेटी का नाम अविका है और वो बेहद प्यारी है. चंदन अपनी बेटी के साथ मस्ती करते हुए फोटोज शेयर करते रहते है.

Chandan Prabhakar | INSTAGRAM

चंदन की पत्नी नंदिनी लाइमलाइट से दूर ही रहती है. वहीं, बता दें कि चंदन और कपिल शर्मा बचपन के दोस्त हैं.

Chandan Prabhakar | INSTAGRAM