कभी बैकग्राउंड डांसर थीं ये एक्ट्रेस, ऐसे बनी सलमान खान की हीरोइन
बॉलीवुड इंडस्ट्री की ग्लैमरस एक्ट्रेस डेजी शाह आज अपना 40वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. डेजी का जन्म 25 अगस्त 1984 को मुंबई में हुआ था.
डेजी शाह के पिता डोंबिवली के एक कपड़ा मिल में काम करते थे. वहीं, उनकी मां एक हाउसवाइफ थी.
एक्ट्रेस ने अपने करियर की शुरुआत गणेश आचार्य की टीम में असिस्टेंट कोरियोग्राफर के तौर पर किया था.
डेजी शाह ने गणेश आचार्य को कई फिल्मों में असिस्ट किया, जैसे- जमीर, खाकी.
एक्ट्रेस इस बीच तेरे दिल में और तेरे नाम जैसी फिल्मों में भी बैकग्राउंड डांसर के तौर पर नजर आईं.
डे
जी शाह की मेहनत औ
र ग्लैमर को देखते हुए, उन्हें साल 2014 की फिल्म 'जय हो' में कास्ट किया गया था.
इसके बाद एक्ट्रेस 'हेट स्टोरी 3' और 'रेस 3' जैसी फिल्मों में नजर आईं.
अगर आप हैं कियारा आडवाणी के जबरा फैन, तो OTT पर देख उनकी टॉप 5 फिल्में
Also Read