UP Zoo: उत्तर प्रदेश में घूमने के लिए एक से बढ़कर एक खूबसूरत जगहें हैं. चलिए जानते हैं यूपी के टॉप 5 चिड़ियाघर (Zoo) के बारे में.
चिड़ियाघर | सोशल मीडिया
नवाब वाजिद अली शाह जूलॉजिकल गार्डनइस पर्यटन दिवस के मौके पर आप उत्तर प्रदेश के टॉप चिड़ियाघर घूमने जा सकते हैं. राजधानी लखनऊ में स्थित नवाब वाजिद अली शाह प्राणी उद्यान पूरे यूपी का सबसे फेमस जू घर है.
चिड़ियाघर | सोशल मीडिया
यह लखनऊ का सबसे पुराना चिड़ियाघर है. यहां आपको कई प्रकार के जानवर देखने को मिलेंगे. पता: सिविल अस्पताल के पास, नरही, हजरतगंज, लखनऊ, उत्तर प्रदेश 226001
चिड़ियाघर | सोशल मीडिया
कानपुर ज़ूलोजिकल पार्कउत्तर प्रदेश का दूसरा सबसे बड़ा चिड़ियाघर है कानपुर ज़ूलोजिकल पार्क. विश्व पर्यटन दिवस के मौके पर आप अपनी फैमिली और बच्चों के साथ कानपुर में स्थित चिड़ियाघर घूमने जा सकते हैं.
चिड़ियाघर | सोशल मीडिया
कानपुर के चिड़ियाघर में हिरण, बाघ, शेर, चिंकारा, हिरण, बारासिंघा और बार्किंग बियर समते कई विदेशी पक्षियां हैं. पता- हेस्टिंग्स एवेन्यू, आज़ाद नगर, नवाबगंज, कानपुर, उत्तर प्रदेश 208002.
चिड़ियाघर | सोशल मीडिया
गोरखपुर चिड़ियाघरविश्व पर्यटन दिवस हर साल की तरह इस साल भी 27 सितंबर को मनाया जाएगा. इस खास मौके पर आप अपनी फैमिली के साथ गोरखपुर चिड़ियाघर घूमने जा सकते हैं.
चिड़ियाघर | सोशल मीडिया
गोरखपुर चिड़ियाघर का नाम शहीद अशफाक उल्लाह खान प्राणि उद्यान है. यह चिड़ियाघर 9 बजे सुबह से 6 बजे शाम तक खुला रहता है.
चिड़ियाघर | सोशल मीडिया
सारनाथ डियर पार्कवाराणसी से 10 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में स्थित सारनाथ जगह है. यहां पर डियर पार्क है. जो एक पवित्र स्थल है जहाँ गौतम बुद्ध ने अपने पहले पांच शिष्यों को अपना पहला उपदेश दिया था.
चिड़ियाघर | सोशल मीडिया
आगरा चिड़ियाघरइस विश्व पर्यटन दिवस के मौके पर आप अपने बच्चों के साथ आगरा चिड़ियाघर घूमने जा सकते हैं. यहां दूर-दूर से लोग सैर करने आते हैं.
चिड़ियाघर | सोशल मीडिया
<a class="cta-anchor" href="https://www.prabhatkhabar.com/ampstories/webstories/cricketer-virat-kohlis-new-restaurant-opened-in-gurugram-see-pictures-here-swt" target="" rel=""><span class="cta-text">ये भी पढ़ें</span></a>
चिड़ियाघर | सोशल मीडिया