World Most Luxury Prison: जेल एक ऐसा स्थान है जहां अपराधियों को कैद किया जाता है. हम आपको बताएंगे दुनिया की सबसे लग्जरी जेल के बारे में, जो किसी 5 स्टार होटल से कम नहीं है.
World Luxury Prison | social media
सबसे लग्जरी जेलबास्टॉय जेलदुनिया की सबसे लग्जरी जेल में पहले नबंर पर बास्टॉय जेल है. इस जेल में केवल 100 कैदी रहते हैं.
bastoy prison | social media
नॉर्वे में स्थित बास्टॉय जेल को साल 1982 में बनाया गया. इस जेल में कैदियों को हॉर्सराइडिंग, फिशिंग, टेनिस और सनबाथ जैसी सुविधाएं दी गई हैं.
bastoy prison | social media
HMP जेलसबसे लग्जरी जेल की लिस्ट में स्कॉटलैंड की एचएमपी (HMP) जेल है. इस जेल में मात्र 700 कैदी रहते हैं.
HMP जेल | social media
HMP जेल कैदियों को सभी तरह की सुविधाएं दी गई है. इसे दुनिया का सबसे बेस्ट जेल माना जाता है.
HMP जेल | social media
ओटैगो करेक्शन्स जेलदुनिया की सबसे बेस्ट और सुविधाओं से युक्त जेल ओटैगो करेक्शंस है, जो न्यूजीलैंड में है.
Otago Corrections Prison | social media
ओटैगो करेक्शंस जेल में सिर्फ पुरुषों को रखा जाता है. यहां पर कैदियों को पढ़ने की सुविधा दी जाती है.
Otago Corrections Prison | social media
जस्टिस सेंटर लियोबेन जेलविश्व का सबसे बेस्ट जेल जस्टिस सेंटर लियोबेन जेल है. इस जेल में मात्र 205 कैदी रह सकते हैं.
Justice Center Leoben Jail | social media
जस्टिस सेंटर लियोबेन जेल में कैदियों को बेस्ट खाना के साथ-साथ खेल-कूद और मनोरंजन के लिए टीवी की सुविधा दी गई है.
Justice Center Leoben Jail | social media