ये 7 गलतियां नई कार को बना देती है कबाड़!
Author: Abhishek Anand
नई कार की देखभाल सही तरीके से होना बेहद जरूरी, नहीं तो कार को कबाड़ बनते वक्त नहीं लगता.
इंजन को खुलने में वक्त लगता है इसलिए नई कार को 1000-2000 किलोमीटर तक धीरे-धीरे चलाएं.
नई कार में अचानक ब्रेक या स्पीड न बढ़ाएं, इस दौरान लॉन्ग ड्राइव से बचें.
नई कार में ओवरलोडिंग करने से बचें, इससे इंजन पर जोर पड़ता है.
क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर का कम इस्तेमाल करें, इससे इंजन पर एक ही भार बना रहता है, जो अच्छा नहीं.
नदी-नाले में नई कार को चलाने से बचें इससे इंजन, इलेक्ट्रिकल सिस्टम, और इंटीरियर को नुकसान हो सकता है.
नई कार की नियमित सर्विसिंग करवाना बहुत ज़रूरी है. इससे कार के सभी पुर्जों और सिस्टम को चेक किया जाता है.
नई कार को धूप और बारिश से बचाएं. धूप से पेंट खराब हो सकता है और बारिश से इंटीरियर को नुकसान हो सकता है.
Next Story:Sunroof वाली कार के 5 नुकसान, जो पड़ेगी आपके जेब पर भारी!
Tilted Brush Stroke
यहां पढ़ें...