इस रंग की कार को सबसे ज्यादा चुराते हैं चोर 

Author: Abhishek Anand

क्या आपको पता है कि चोर कार की रंग देख कर उसपे अपना हाथ साफ करते हैं!

भारत में चोरी होने वाली 25 प्रतिशत कार काली रंग (Black Colour) की होती है.

इसके बाद ग्रे रंग (Grey Colour) की कार चोरों को बेहद पसंद है.

मगर चोरों की सबसे पैनी नजर सफेद रंग (White Colour) की कार पर होती है. 

चोरी होने वाली लगभग 65 प्रतिशत से ज्यादा कारें व्हाइट कलर की होती हैं.

सफेद रंग की कार अन्य रंगों की कारों की तुलना में ज्यादा बिकती है. 

सफेद रंग की कार भीड़ में आसानी से गुम हो जाती है. 

संख्या अधिक होने की वजह से  सफेद रंग की कारों को ट्रेस करना बहुत मुश्किल होता है. 

Next Story:भारत मे बिकने वाली टॉप-5 एसयूवी