125 साल के ओलंपिक इतिहास में पहली बार भारत ने एक दिन में दो मेडल अपने नाम किये.
टोक्यो ओलंपिक के 12वें दिन भारत के लिए सबसे पहला मेडल बॉक्सर लवलीन ने जीता. लवलीना ने कांस्य पदक अपने नाम किया. हालांकि सेमीफाइनल मुकाबले में उन्हें तुर्की की बुसेनाज सुर्मेनेली ने 5-0 से हराया.
टोक्यो ओलंपिक के 12वें दिन दूसरा पदक रेसलर रवि दाहिया ने जीता. रवि ने कजाखिस्तान के पहलवान अर्तास सना को चीतकर फाइनल में जगह बनाया.
सना ने रवि के खिलाफ दो अंकों की बढ़त बना ली थी, लेकिन फाउल के कारण रेफरी ने रवि दाहिया को विजेता घोषित कर दिया.
ओलंपिक के 12वें दिन भारत को करारा झटका तब लगा जब महिला हॉकी टीम को सेमीफाइनल में अर्जेंटीना के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. हालांकि ओलंपिक इतिहास में पहली बार सेमीफाइनल में पहुंची महिला टीम से अब भी कांस्य पदक की उम्मीद है.