नीरज चोपड़ा जब एयरपोर्ट से बाहर निकले तो उनकी एक झलक पाने के लिए लोगों में अफरा तफरी मच गयी. सुरक्षकर्मियों को भीड़ कंट्रोल करने में खासी मेहनत करनी पड़ी.
| pti photo
भारतीय मेडलिस्टों के स्वागत के लिए दिल्ली एयरपोर्ट पर घंटों पहले से फैन्स पहुंच चुके थे. एयरपोर्ट पर कोई ढोल-नगाड़ा बचाकर अपने हीरोज के स्वागत में लगे थे, तो खुशी से नाच रहा था. फैन्स एयरपोर्ट के बाहर भारत माता की जय का नारा भी लगा रहे थे.
| pti photo
कांस्य-पदक विजेता पहलवान बजरंग पूनिया एसयूवी के ‘सनरूफ' से बाहर निकल कर हाथ हिलाते हुए प्रशंसकों का अभिवादन किया.
| pti photo
भारतीय मेडलिस्टों के स्वागत के लिए दिल्ली एयरपोर्ट पर घंटों पहले से फैन्स पहुंच चुके थे. एयरपोर्ट पर कोई ढोल-नगाड़ा बचाकर अपने हीरोज के स्वागत में लगे थे, तो खुशी से नाच रहा था. फैन्स एयरपोर्ट के बाहर भारत माता की जय का नारा भी लगा रहे थे.
| pti photo
ऐतिहासिक प्रदर्शन कर लौटे सितारों की एक झलक पाने के लिए जमा हुई भारी भीड़ को महामारी के दौरान लागू सामाजिक दूरी के नियमों की कोई परवाह नहीं थी.
| pti photo
मालूम हो भारत ने टोक्यो में रिकॉर्ड प्रदर्शन करते हुए कुल 7 मेडल जीते, जो कि अब तक का सबसे ज्यादा मेडल है. नीरज चोपड़ा ने भारत के लिए गोल्ड मेडल जीता, स्वर्ण पदक जीतने वाले नीरज पहले भारतीय एथलीट बने. भारोत्तोलक मीराबाई चानू और पहलवान रवि कुमार दहिया ने रजत पदक जीते.
| pti photo
मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन, बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु, पुरुष हॉकी टीम और पहलवान बजरंग पुनिया ने कांस्य पदक जीते. पदक विजेताओं में से चानू और सिंधु अपने खेल के पूरा होने के बाद देश लौट आए थे.
| pti photo