Education

May 13, 2024

Top colleges for commerce  in india: ये हैं भारत के टॉप कॉमर्स कॉलेज, एडमिशन लेकर बनाएं बेहतरीन करियर

 SRCC SRCC में बीकॉम (ऑनर्स), बीए (ऑनर्स) इकनॉमिक्‍स, पीजी डिप्लोमा इन ग्‍लोबल बिजनेस ऑपरेशंस, एमकॉम और एमए (इकनॉमिक्स) की पढ़ाई होती है. ये कॉलेज देश के शीर्ष कॉमर्स संस्थानों में से है.

Hindu College दिल्ली यूनिवर्सिटी के टॉप कॉलेजों में शुमार हिंदू कॉलेज की स्थापना स्वर्गीय श्री कृष्ण दासजी ने सन् 1899 में की थी.यहां से आप कॉ़मर्स में ग्रैजुएशन कर सकते हैं. 

Lady Shri Ram College For Women लेडी श्री राम कॉलेज फॉर वुमेन  कॉमर्स में ग्रैजुएक करने के लिए लड़कियों के लिए ये बेस्ट कॉंलेज है.  दिल्ली यूनिवर्सिटी के टॉप कॉलेज में से एक लेडी श्रीराम कॉलेज को माना जाता है.

St. Xavier's College, Mumbai सेंट जेवियर्स कॉलेज मुंबई का निर्माण वर्ष 1869 में हुआ था. यह एक स्वतंत्र कॉलेज है जो मुंबई विश्वविद्यालय के अंतर्गत आता है. कॉमर्स से ग्रैजुएशन करने के लिए ये बेस्ट कॉलेजों कि सूची में है

Christ University, Bengaluru क्राइस्ट यूनिवर्सिटी को निजी स्वामित्व वाली डीम्ड यूनिवर्सिटी घोषित किया गया है और इसे वर्ष 2008 में स्थापित किया गया था.  कॉमर्स से अगर ग्रैजुएशन करना है तो इस कॉलेज के लिए भी आप अप्लाई कर सकते हैं.

DCAC दिल्ली कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड कॉमर्स (DCAC), दिल्ली विश्वविद्यालय से एफिलिएटेड कॉलेज है. दिल्ली विश्वविधालय के साउथ वेस्ट कैंपस, नेताजी नगर, नई दिल्ली में स्थापित यह कॉलेज आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम की अकादमिक स्टडीज के लिए DU के फेमस कॉलेजों में से एक माना जाता हैं.