Top IIT कॉलेज जिनमें मिलते हैं  हाईएस्ट  पैकेज

Shauya Punj

बीटेक ग्रैजुएट्स की मांग काफी बढ़ गई है. यहां हम बताने वाले हैं भारत के टॉप आईआईटी कॉलेजों के बारे में जहां हाईएस्ट  पैकेज प्लेसमेंट के द्वारा मिलती हैं. 

आईआईटी बॉम्बे में हर साल कई कंपनियां प्लेसमेंट के लिए आती हैं, जिनमें माइक्रोसॉफ्ट, गूगल, टीसीएस, इन्फोसिस, एप्पल आदी टॉप रिक्रूटर्स  में शामिल हैं. आपको बता दें यहां पर हाईएस्ट  पैकेज 3.75 करोड़ सालाना कि पैकेज दी गई है. 

आईआईटी बॉम्बे

 आईआईटी खड़गपुर के टॉप रिक्रूटर्स में गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, इंटेल, आईबीएम, सैमसंग, हनीवेल का नाम शामिल है. यहां पर सालाना औसत पैकेज 2.68 करोड़ तक दिया गया है.

 आईआईटी खड़गपुर

आईआईटी कानपुर में माइक्रोसॉफ्ट, श्लमबर्गर, पीपल डिजाइन, पेगा, सैपिएंट जैसे  टॉप रिक्रूटर्स शामिल हैं. यहां कि औसत सालाना पैकेज कि बात करें तो ये 1.9 करोड़ है.

आईआईटी कानपुर

आईआईटी दिल्ली का सालाना औसत पैकेज 1.5 करोड़ है. आपको बता दें यहां गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, ग्रेविटन, मास्टरकार्ड, ओला जैसी कंपनियां प्लेसमेंट के दौरान शामिल होती हैं.

आईआईटी दिल्ली

आईआईटी मद्रास

आईआईटी मद्रास में 1.5 करोड़ सालाना पैकेज ऑफर किया गया है. यहां पर एयरबस, हनीवेल, रोल्स रॉयस, एक्सिस बैंक जैसी कंपनियां प्लेसमेंट में शामिल होती हैं.

Zodiac Sign के अनुसार करें करियर का चुनाव