Tourist Places In jharkhand: झारखंड के अच्छे टूरिस्ट स्पॉर्ट में से एक है चांडिल डैम, ले सकते हैं इनका मजा

Shaurya Punj

चांडिल डैम झारखंड के सबसे अच्छे पर्यटन स्थलों में से एक है.

Tourist Places In jharkhand, Chandil dam Tour | Prabhat Khabar Graphics

चांडिल डैम रांची से लगभग 100 किलोमीटर और लौहनगरी जमशेदपुर से 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित एक ऐसा पर्यटन स्थल है,जहां सालों भर पर्यटकों का जमावड़ा लगा रहता है.

Tourist Places In jharkhand, Chandil dam Tour | Prabhat Khabar Graphics

चांडिल डैम घूमने वाले पर्यटकों की दिली ख्वाहिश होती है कि वे दोबारा यहां घूमने आए.आने वाले समय में चांडिल डैम में वॉटर स्पोर्ट्स को भी बढ़ावा देने की तैयारी हो रही है.हालांकि इससे पहले भी पर्यटन विभाग की ओर से कई बार चांडिल डैम में वाटर स्पोर्ट्स का आयोजन किया जा रहा है

Tourist Places In jharkhand, Chandil dam Tour | Prabhat Khabar Graphics

पिछले साल जुलाई महीने में भी वाटर स्पोर्ट्स का आयोजन किया गया था.लेकिन अब पर्यटन विभाग नियमित रूप से इसका आयोजन करने की रणनीति पर विचार कर रहा है.

Tourist Places In jharkhand, Chandil dam Tour | Prabhat Khabar Graphics

परिवार के साथ बिताने के लिए यह वास्तव में एक शानदार जगह है.यात्रा करने का सबसे अच्छा समय सर्दियों के दौरान (नवंबर से फरवरी) है.पर्यटक यहां नौका विहार का भी आनंद ले सकते हैं.

Tourist Places In jharkhand, Chandil dam Tour | Prabhat Khabar Graphics

चांडिल डैम को सुवर्णरेखा बहुद्देशीय परियोजना के एक भाग के रूप में जाना जाता है.आंकड़ों की बात करें तो डैम की लंबाई लगभग 720 मीटर है, वही जलाशय की कुल क्षमता 1963 वर्ग किलोमीटर है.

Tourist Places In jharkhand, Chandil dam Tour | Prabhat Khabar Graphics

डैम के पास एक संग्रहालय (Museum) भी है. कहा जाता है कि इस संग्रहालय (Museum) में 2000 साल पुरानी देवी-देवताओं की प्राचीन मूर्तियों को संग्रहीत (Store) और संरक्षित (Preserve) किया गया है. वे स्थानीय क्षेत्र की पहाड़ियों की खुदाई के दौरान पाए गए थे.

Tourist Places In jharkhand, Chandil dam Tour | Prabhat Khabar Graphics