Dams of Jharkhand: टूरिस्ट स्पॉर्ट की खोज होगी खत्म, मशहूर हैं झारखंड के ये डैम्स

Shaurya Punj

मसानजोर डैमझारखंड के दुमका जिले में स्थित मसानजोर डैम मयूराक्षी नदी के तट पर बना हुआ है. सुंदरता की श्रंखला पर यह डैम सबसे सर्वश्रेष्ठ माना जाता है .इस डैम के नजारे का लुफ्त उठाने दूर दूर से पर्यटक यहां साल भर आते रहते है .

Dams of Jharkhand, Jharkhand Tourism | Prabhat Khabar Graphics

मसानजोर डैम

मसानजोर डैम की ऊंचाई लगभग 47.25 मी और लंबाई 661.58 मी मापी गई है . यह जलाशय करीबन 67.4 वर्ग किमी में फैला हुआ है.इस डैम को लोग कनाडा डैम के नाम से भी जानते हैं.

Dams of Jharkhand, Jharkhand Tourism | Prabhat Khabar Graphics

मैथन डैम धनबाद जिले से 48 किमी दूर पर स्थित मैथन डैम धनबाद को अलग ही छवि प्रदान करती है . मैथन डैम कई वर्षों से पर्यटकों का आकर्षण का केंद्र बना हुआ है .इस डैम की ऊंचाई 165 फीट और लंबाई 15,712 फीट मापी गई है .

Dams of Jharkhand, Jharkhand Tourism | Prabhat Khabar Graphics

मैथन डैम

मैथन डैम बराकर नदी के तट पर स्थित है. यहां पर कई पिकनिक स्पॉट भी अवस्थित है. नव वर्ष में यहां पिकनिक मनाने के लिए सैलानियों की भीड़ उमड़ पड़ती है. यहां पर बोटिंग की भी सुविधा उपलब्ध है.

Dams of Jharkhand, Jharkhand Tourism | Prabhat Khabar Graphics

तिलैया डैम तिलैया डैम झारखंड के कोडरमा जिले में बराकर नदी पर स्थित है . यह डैम काफी सुंदर है और मनमोहक है . तिलैया डैम की ऊंचाई लगभग 99 फीट और लंबाई 1201 फीट है . लोग अपने छुट्टियों में यहां घूमना बेहद पसंद करते हैं .

Dams of Jharkhand, Jharkhand Tourism | Prabhat Khabar Graphics

तिलैया डैम

पतरातु डैम झारखंड की राजधानी रांची से 40 किमी की दूरी पर स्थित पतरातु डैम को नलकरी के जल संरक्षण से बनाया गया है . पर्यटकों के आकर्षण का पात्र बने इस डैम का सौंदर्यीकरण कुछ इस ढंग से किया गया है कि मानो यह पर्यटकों का मन मोहने में जरा भी पीछे नहीं हटता .

Dams of Jharkhand, Jharkhand Tourism | Prabhat Khabar Graphics

पतरातु डैम

पतरातु डैम में सूर्यास्त के समय का वो दृश्य सभी का में मोह लेता है . उस क्षण को सभी अपने पास कैमरे में कैद करने की कोशिश करते हैं.

Dams of Jharkhand, Jharkhand Tourism | Prabhat Khabar Graphics

कांके डैम रांची के गोंदा हिल्स की निचले भाग में स्थित कांके डैम रांची की सबसे सुंदर पर्यटक स्थलों में से एक है . बोटिंग के साथ साथ साथ पर्यटक यहां पिकनिक का भी लुफ्त उठाते हैं. शाम के वक्त की दृश्य काफी मनमोहक होती है .

Dams of Jharkhand, Jharkhand Tourism | Prabhat Khabar Graphics

कांके डैम

सूर्य की लालिमा पूरे बादल को लाल कर देती है जो कि काफी आकर्षित होता है . धीरे धीरे डूबता हुआ सूर्य प्रेमी जोड़ों को और भी रोमांचित करता है.

Dams of Jharkhand, Jharkhand Tourism | Prabhat Khabar Graphics

पञ्चेत डैम धनबाद जिले के दामोदर नदी पर बने पंचेत डैम की ऊंचाई 147 फीट और लंबाई 22,234 फीट है . यहां पहुंचकर पर्यटक पंचेत हिल्स जैसे पहाड़ियों के सुंदर नाजारो का आनंद लेते हैं.

Dams of Jharkhand, Jharkhand Tourism | Prabhat Khabar Graphics

पञ्चेत डैम