दो नदियों के संगम का नहीं देखा होगा ऐसा विहंगम नजारा

Author: Mithilesh Jha

6/December/2024

झारखंड में कई ऐसे पर्यटक स्थल हैं, जिसे अब तक ठीक से एक्सप्लोर नहीं किया गया है.

पलामू टाइगर रिजर्व के पास ऐसा ही एक पर्यटन स्थल है केचकी.

नए साल में पर्यटकों के स्वागत के लिए केचकी सज-धजकर तैयार है.

औरंगा और कोयल नदी के संगम के तट पर मौजूद है केचकी.

प्रकृति की गोद में बसे केचकी के कॉटेज में सूर्यास्त को देखना एक अलग अनुभव है.

केचकी में पर्यटकों की सुविधा के लिए कई व्यवस्था की गई है.

बेहतरीन कैंटीन की सुविधा भी अब उपलब्ध है पर्यटकों के लिए.

केचकी का प्रवेश द्वार, जहां से पर्यटक अंदर दाखिल होंगे.

केचकी का पुराना फॉरेस्ट कॉटेज आज भी पर्यटकों को आकर्षित करता है.