टोयोटा के फाउंडर के पोते के हाथ में बनी रहेगी कंपनी की कमान

टोयोटा मोटर जापान की ही नहीं, बल्कि दुनिया भर की दिग्गज कंपनियों में शुमार है. 

खबर है कि टोयोटा के संस्थापक साकिची टोयोदा के पोते अकियो टोयोदा के हाथ में कंपनी की कमान बनी रहेगी. 

अकियो टोयोदा को निदेशक मंडल में चेयरमैन के रूप में बनाए रखने के प्रस्ताव को शेयरधारकों ने मंजूरी दे दी.

शेयरधारकों ने कंपनी के सभी प्रस्तावों के समर्थन में मतदान किया, जिसमें अकियो टोयोदा को चेयरमैन बनाए रखने का प्रस्ताव भी शामिल था.

मतदान संबंधी विस्तृत जानकारी अभी उपलब्ध नहीं कराई गई है. हालांकि, कंपनी ने पुष्टि की कि बहुमत ने उनके पक्ष में मतदान किया.

मध्य जापान के टोयोटा शहर में कंपनी मुख्यालय में वार्षिक बैठक आयोजित की गई. 

Next Story: सरकार ने क्यों चलाई थी कंचनजंगा एक्सप्रेस, इसके पीछे क्या है उद्देश्य?