Traction Control System: कार में मौजूद ये फीचर बचाती है जिंदगी 

इन दिनों आने वाली गाड़ियों में आपने Traction Control System नाम का फीचर सुना होगा.

यह एक पॉपुलर और महत्वपूर्ण सेफ्टी फीचर है, जो मुसीबत के समय आपके बड़े काम आ सकता है

यह आपकी गाड़ी के व्हील को कंट्रोल खोने से रोकता है, ताकि वाहन अनियंत्रित न हो.

यह एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) का ही एक एडवांस रूप है. 

बर्फीली सड़कों पर और बरसात के मौसम में ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम फीचर बड़े काम का साबित हो सकता है. 

इस फीचर के चलते गीली सतह में या रेत में आपके टायर्स अच्छा परफोर्म करते हैं. 

Read Next: Mahindra की ये 4 कारें जल्द लेंगी इलेक्ट्रिक अवतार

यहां पढ़ें