Train Accident: मालगाड़ी से टकराई कंचनजंगा एक्सप्रेस, मची चीख-पुकार

सुबह 8 बजे के करीब असम से कोलकाता आ रही 13176 कंचनजंगा एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गई.

प्अब तक 8 लोगों के मौत की पुष्टि हो चुकी है.

अब तक करीब 25 लोगों के इस दुर्घटना में घायल होने की खबर है जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

इस हादसे के बाद पीएम मोदी ने भी इस हादसे पर दुख व्यक्त किया है.

दुर्घटना की खबर सुनते ही रेलवे के बड़े अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया.

बताया जा रहा है कि इस हादसे के पीछे का कारण मालगाड़ी के चालक की अनदेखी है. उन्होंने सिग्नल को अनदेखा किया.

हादसे के बाद बाकी यात्रियों के लिए स्पेशल ट्रेन के व्यवस्था की जा रही है.