Lucknow Famous Food: ये हैं लखनऊ का सबसे फेमस फूड, जरूर करें ट्राई

Shweta Pandey

मक्खन मलाई लखनऊ में सबसे अधिक मशहूर है. यह सर्दियों में सबसे अधिक खाया जाता है. दूर-दूर से लोग लखनऊ का मक्खन मलाई खाने आते हैं.

मक्खन मलाई | प्रभात खबर

गलौटी कबाबगलौटी कबाब लखनऊ के नवाब अवाध के समय से प्रसिद्ध है. आज भारत में और अन्य देशों में भी लोकप्रिय है. गलौटी कबाब का नाम 'गलौटी' संस्कृत शब्द 'गलावट' से लिया गया है.

गलौटी कबाब | प्रभात खबर

गलौटी कबाब

दही भल्लालखनऊ के दही भल्ला एक प्रसिद्ध और पसंदीदा स्वादिष्ट डिश है, जो उत्तर भारतीय रसोई का हिस्सा है. दही भल्ला लखनऊ में गर्मी के दिनों में खासतौर से पसंद किया जाता है.

दही भल्ला | प्रभात खबर

दही भल्ला

कुल्फी लखनऊ में सबसे अधिक कुल्फी लोग खाना पसंद करते हैं. गर्मी के मौसम में राजधानी में कुल्फी का सेवन सबसे अधिक किया जाता है.

कुल्फी | प्रभात खबर

कुल्फी

मटन बिरयानीलखनऊ के मटन बिरयानी एक लाजवाब और स्वादिष्ट डिश है. यह खासतौर से मटन के साथ चावल, मसालों और धनिये के पत्तों से तैयार किया जाता है.

मटन बिरयानी | प्रभात खबर

मटन बिरयानी

लखनऊ में सबसे अधिक लोग लस्सी पीना पसंद करते हैं. अगर आप लखनऊ आए हैं तो लस्सी एक बार जरूर ट्राई करें.

लस्सी | प्रभात खबर

टुंडे कबाबटुंडे कबाब लखनऊ की प्रसिद्ध मुगलीय रसोई का एक प्रमुख डिश है. टुंडे कबाब एक अद्भुत नरमता और ख़ास मसाले से भरे हुए होते हैं.

टुंडे कबाब | प्रभात खबर

टुंडे कबाब