IMDb के स्टार्स लिस्ट में तृप्ति डिमरी ने दीपिका और आलिया को छोड़ा पीछे 

Author: Sahil Sharma

5/December/2024

दीपिका पादुकोण इस साल कल्कि 2898 एडी में नजर आईं और दूसरे स्थान पर रहीं.

ईशान खट्टर ने IMDb लिस्ट में तीसरा स्थान पाया, सोशल मीडिया पर उनकी फैन फॉलोइंग तगड़ी है.

शाहरुख खान ने IMDb लिस्ट में चौथा स्थान हासिल किया, किंग खान के लिए ये साल खास रहा.

शोभिता धुलिपाला ने नागा चैतन्य संग शादी के बाद IMDb की लिस्ट में 5वां स्थान पाया.

शरवरी वाघ IMDb लिस्ट में छठे नंबर पर आईं. उनकी फिल्में मुंज्या और महाराजा चर्चा में रहीं.

ऐश्वर्या राय ने फिल्मों से दूर रहते हुए IMDb लिस्ट में 7वां स्थान हासिल किया है.

सामंथा IMDb लिस्ट में 8वें नंबर पर आईं. उनकी पॉपुलैरिटी पूरे भारत में छाई रही.

आलिया भट्ट की फिल्म जिगरा IMDb लिस्ट में उनकी रैंकिंग सुधारने में नाकाम रही, वह 9वें स्थान पर हैं.

IMDb लिस्ट में सभी ने अपने अंदाज से जगह बनाई, लेकिन तृप्ति डिमरी ने इस लिस्ट बाजी मारी.