पेट दर्द की समस्या से हैं परेशान आजमाएं ये आसान घरेलू उपाय

Meenakshi Rai

नींबू पानी : एक नींबू और थोड़ा सा काला नमक मिलाकर उसका शरबत बनाकर पीने से पेट दर्द से आराम मिलता है.

नींबू पानी | unsplash

नींबू पानी :

अजवाइन: खूब चबा चबाकर अजवाइन खाने से भी पेट दर्द से आराम मिलता है.

अजवाइन | unsplash

गरम पानी: गरम पानी पीने से भी पेट दर्द में आराम होता है. थोड़ी थोड़ी देर में साफ पानी को गरम कर पीने से राहत महसूस होता है.

गरम पानी | unsplash

गरम पानी:

मूंग की दाल और चावल की खिचड़ी: गरिष्ठ भोजन का त्याग करें. हरी सब्जियों का सेवन करें और बगैर घी की पतली रोटी और मूंग की दाल और चावल की खिचड़ी ही हल्का भोजन है और यह भोजन जल्दी पचता है.

मूंग की दाल और चावल की खिचड़ी | unsplash

मूंग की दाल और चावल की खिचड़ी:

मल अवरोध: कई बार पेट दर्द मल अवरोध के कारण भी होता है. पेट सही तरीके से साफ नहीं होने के कारण पेट में ऐठन या पेट दर्द महसूस होता है. पेट साफ हो जाने पर पेट दर्द दूर हो जाता है. मल साफ नहीं होने पर बड़े लोगों को कभी - कभी एनिमा भी दिया जाता है.

मल अवरोध | unsplash

मल अवरोध:

नारियल का पानी: नींबू पानी के अलावा छाछ ,नारियल का पानी, पुदीने की गोली या इसका रस का भी सेवन आराम देता है.

नारियल का पानी | unsplash

नारियल का पानी:

स्वादिष्ट मूंगफली खाने के हैं कई फायदें. जानिए दस हेल्थ बेनिफिट

भोजन के बाद चलें पैदल | unsplash

इम्यूनिटी बूस्टर गिलोय के जानें फायदे. मौसमी बीमारियों की है असरदार औषधि

दर्द बना रहे तो डॉक्टर को दिखाएं | unsplash

दर्द बना रहे तो डॉक्टर को दिखाएं :