इस भगवान पर नहीं लगाते तुलसी पत्र का भोग

Author: Shaurya Punj

11  November 2024 

देवी देवताओं पर तुलसी पत्र का भोग लगाना शुभ माना जाता है, पर क्या आपको पता है किस भगवान पर तुलसी के पत्ते वर्जित है. 

 तुलसी को देव वृक्ष के रूप में पवित्र माना जाता है. 

पौराणिक मान्यता के मुताबिक भगवान गणेश को पवित्र तुलसी नहीं चढ़ाना चाहिए.

भगवान गणेशजी की पूजा में तुलसी वर्जित मानी जाती है और नहीं उनके भोग में तुलसी चढ़ाई जाती है.

तुलसी सिर्फ भगवान विष्णु, कृष्ण, और हनुमान जी को पूरी श्रद्धा से चढ़ाया जाता है.