इस साल देवउठनी एकादशी 23 नवंबर 2023 दिन गुरुवार को है, इसके एक दिन बाद यानी 24 नवंबर 2023 को तुलसी जी का विवाह होगा. तुलसी विवाह के बाद से ही शादी-विवाह आदि के शुभ मुहूर्त शुरू हो जाते हैं. <a href="https://www.prabhatkhabar.com/topic/tulsi-vivah">तुलसी विवाह</a> के दिन लोग अपने घरों में तुलसी और शालिग्राम का विवाह रचाते हैं.
कब है तुलसी विवाह | Instagram
तुलसी विवाह के लिए अभिजीत मुहूर्त 24 नवंबर 2023 दिन शुक्रवार की सुबह 11 बजकर 43 मिनट से दोपहर 12 बजकर 26 मिनट तक रहेगा. वहीं तुलसी विवाह के लिए विजय मुहूर्त 24 नवंबर 2023 दिन शुक्रवार की दोपहर 1 बजकर 54 मिनट से दोपहर 2 बजकर 38 मिनट तक रहेगा. इन शुभ मुहूर्त में भगवान शालिग्राम और माता तुलसी का विवाह रचाने से व्यक्ति को विशेष लाभ प्राप्त होगा.
तुलसी विवाह का शुभ मुहूर्त | Instagram
तुलसी विवाह कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि के दिन किया जाता है. कार्तिक शुक्ल पक्ष द्वादशी तिथि 23 नवंबर 2023 की शाम 5 बजकर 9 मिनट से प्रारंभ होगी और 24 नवंबर दिन शुक्रवार की शाम 7 बजकर 45 मिनट पर समाप्त होगी.
इस दिन बन रहा शुभ संयोग | Instagram
धर्म शास्त्र में तुलसी जी को धन की देवी मां लक्ष्मी का अवतार बताया गया है. वहीं शुक्रवार का दिन मां लक्ष्मी को समर्पित है. इस साल तुलसी विवाह 24 नवंबर 2023 शुक्रवार के दिन होगा. ऐसे शुभ संयोग में अपने घर में शालिग्राम-तुलसी विवाह रचाने से व्यक्ति को अपार धन और सुख-समृद्धि की प्राप्ति होगी.
शुक्रवार का दिन मां लक्ष्मी को समर्पित | Instagram
तुलसी विवाह के लिए एक चौकी पर आसन बिछा कर तुलसी और शालीग्राम की मूर्ति स्थापित करें. चौकी के चारों और गन्ने का मण्डप सजाएं और कलश की स्थापना करें. तुलसी के पौधे को लाल साड़ी या चुनरी, आभूषण औ बिंदी आदि के साथ एक दुल्हन की तरह सजाया जाता है. विष्णु जी की मूर्ति को धोती पहनाई जाती है, इसके बाद कलश और गौरी गणेश का पूजन करें. अब माता तुलसी और भगवान शालीग्राम को धूप, दीप, वस्त्र, माला, फूल अर्पित करें.
तुलसी विवाह विधि | Instagram