TVS ने मार्केट में नया टू व्हीलर पेश किया है- TVS iQube Electric. यह इलेक्ट्रिक स्कूटर सफेद रेग में लॉन्च किया गया है.
| tvs motors
TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत लगभग 1.10 लाख रुपये है. यह 4.2 सेकेंड में 40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ लेता है.
| tvs motors
TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर में 4.4 KW की क्षमता का इलेक्ट्रिक मोटर मिलता है. यह 6 BHP की पावर और 140 NM का टॉर्क जेनरेट करता है.
| tvs motors
TVS का इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने के बाद यह स्कूटर लगभग 75 किमी तक चलता है. इसकी टॉप स्पीड 78 किमी प्रतिघंटा है.
| tvs motors
TVS iQube में क्यू-पार्क असिस्ट, मल्टी-सेलेक्ट इकोनॉमी और पावर मोड, डे एंड नाइट डिस्प्ले और रीजेनरेटिव ब्रेकिंग शामिल है.
| tvs motors
TVS के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में क्रिस्टल क्लियर LED हेडलैम्प्स, All LED टेल लैम्प्स और इल्युमिनेशन लोगो दिया गया है.
| tvs motors
TVS iQube नेक्स्ट जनरेशन SmartXonnect प्लेटफाॅर्म पर काम करता है. इसमें एडवांस्ड TFT क्लस्टर दिया गया है.
| tvs motors
TVS iQube में Geo फेंसिंग, रिमोट बैटरी चार्ज स्टेटस, नैविगेशन असिस्ट, लास्ट पार्क लोकेशन, कॉल-एसएमएस अलर्ट जैसे एडवांस्ड फीचर्स मिलते हैं, जिन्हें ऐप के जरिये ऐक्सेस किया जा सकता है.
| tvs motors
TVS iQube Electric को 5000 रुपये की टोकन मनी देकर कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट या डीलरशिप्स से बुक किया जा सकता है.
| tvs motors
TVS की तरफ से Contact-Less सर्विस दी जा रही है. ग्राहकों को घर बैठे टेस्ट-राईड, होम डिलीवरी और होम चार्जिंग इन्सटॉलेशन की सुविधा कंपनी दे रही है.
| tvs motors