यदि स्थायी एड्रेस नहीं है तो भी आप उज्जवला गैस क्नेकशन का लाभ उठा सकते हैं. वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने इस स्कीम के तहत 1 करोड़ गैस कनेक्शन देने का ऐलान पूर्व में ही किया था.
Free Gas Connection | Unsplash
सरकार ने फ्री गैस सिलेंडर कनेक्शन की योजना धुएं से होने वाले नुकसान से बचाने के लिए शुरू की थी. केंद्र की मोदी सरकार ने इस योजना को साल 2016 में 1 मई को शुरू किया था.
Free Gas Connection Application Form | Unsplash
फ्री गैस कनेक्शन का लाभ महिला ही ले सकती है. उनकी उम्र कम से कम 18 साल होनी ही चाहिए. उनके पास बीपीएल कार्ड (BPL Card) और बैंक खाता भी होना चाहिए.
Free Gas Connection For Ladies | Unsplash
इसके लिए सबसे पहले pmujjwalayojana के आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. होमपेज पर जाकर फॉर्म डाउनलोड करें.
Free Gas Connection Ujjwala Yojana | Unsplash
फॉर्म में अपना ई-मेल आईडी, नाम, फोन नंबर आदि भरें. फिर कैप्चा भी फिल करें.
Lpg Connection Online | Unsplash
यहां आपको ओटीपी जनरेट करने का ऑप्शन मिलेगा, क्लिक करें. फिर ओटीपी डालकर फॉर्म डाउनलोड कर लें.
Free Gas Cylinder Connection | Unsplash
इसके अलावा आप नजदीकी गैस एजेंसी में भी जाकर अपना आधार कार्ड, स्थानीय पता, प्रमाण पत्र, बीपीएल कार्ड आदि देकर उज्जवला योजना का लाभ ले सकते हैं.
Ujjwala Yojana Free Lpg Connection | Unsplash