भारत को अंडर-19 विश्व कप (Under-19 World Cup) में चैंपियन बनाने वाले युवा क्रिकेटर उन्मुक्त चंद (Unmukt Chand) ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा कर सभी को चौंका दिया. हालांकि 28 साल के युवा क्रिकेट ने इस बड़ी घोषणा के ठीक दूसरे ही दिन एक और बड़ी घोषणा कर फैन्स को बड़ा झटका दिया है.
उन्मुक्त चंद अब भारत छोड़कर अमेरिका के लिए क्रिकेट खेलेंगे. अमेरिका में माइनर लीग क्रिकेट (एमएलसी) के 2021 सत्र के लिए सिलिकॉन वैली स्ट्राइकर्स के साथ उन्होंने करार कर लिया है.
शुक्रवार को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा करने वाले 28 साल के उन्मुक्त शनिवार को टोयोटा माइनर लीग क्रिकेट चैंपियनशिप के दौरान मोर्गन हिल आउटडोर खेल परिसर में स्ट्राइकर्स के लिए सोशल लैशिंग्स के खिलाफ डेब्यू करेंगे.
लीग की वेबसाइट के अनुसार अमेरिका में खेल के विकास में मदद के लिए उन्मुक्त ने मेजर लीग क्रिकेट के साथ कई साल का अनुबंध किया है. वह लीग में खेलने के अलावा अमेरिका के अगली पीढ़ी के क्रिकेटरों के लिए मार्गदर्शक की भूमिका निभाएंगे.
उन्मुक्त ने कहा, अमेरिकी क्रिकेट की दीर्घकालिक प्रगति का हिस्सा बनकर अपने क्रिकेट करियर में नया कदम उठाने और मेजर लीग क्रिकेट के शुरू होने की मुझे खुशी है. उन्होंने कहा, मुझे माइनर लीग क्रिकेट में स्ट्राइकर्स की ओर से खेलने का मौका मिला और इसके लिए काफी रोमांचित भी हूं.
माइनर लीग क्रिकेट चैंपियनशिप अमेरिका की शहर आधारित 27 टीमों की राष्ट्रीय टी20 क्रिकेट प्रतियोगिता है जिसे इन गर्मियों में शुरू किया गया. इस लीग के दौरान 26 स्थलों पर 200 से अधिक मुकाबले खेले जाएंगे और 400 से अधिक खिलाड़ी लीग का हिस्सा होंगे.