केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने दो दिवसीय वाराणसी के चुनावी दौरे की शुरुआत शुक्रवार से कर दी है.
Amit Shah Varanasi Visit | सोशल मीडिया
अमित शाह ने सबसे पहले भारत रत्न और काशी हिंदू विश्वविद्यालय के संस्थापक पंडित मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर उनकी पुण्यतिथि के अवसर पर पुष्प अर्पण से किया.
Amit Shah Varanasi Election Meeting | सोशल मीडिया
प्रभात खबरशाम लगभग 5 बजे अमित शाह का काफिला वाराणसी के लंका चौराहे पर स्थित मालवीय की प्रतिमा पर पहुंचा. इसके बाद अमित शाह अपनी गाड़ी से उतरकर लोगों का अभिवादन स्वीकार करके मालवीय जी की प्रतिमा के पास पहुंचे.
UP Assembly Elections 2022 | सोशल मीडिया
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने पुष्प अर्पित करने के बाद उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को भी पुष्प अर्पित करने के लिए बुलाया.
Amit Shah Started Mission Up Election | सोशल मीडिया
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दो दिनों के लिए वाराणसी आए हैं. इन दो दिनों में अमित शाह चुनाव को लेकर तैयारियों पर चर्चा करेंगे.
UP Chunav 2022 | सोशल मीडिया
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बैठक की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में प्रदेश की सीएम योगी आदित्यनाथ के अलावा चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, डॉ. दिनेश शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह, प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल समेत सह प्रभारी, संगठन प्रभारी और अन्य नेता मौजूद रहे.
UP Assembly Elections 2022 | सोशल मीडिया
वाराणसी के बाद अमित शाह हवाई मार्ग से आजमगढ के लिए रवाना होंगे. जहां 13 नवंबर को शाह एक मेडिकल कॉलेज का शुभारंभ करेंगे. यहां एक जनसभा को संबोधित करेंगे.
वाराणसी में अमित शाह | सोशल मीडिया