लखनऊ में रविवार को दोपहर बाद मौसम में बदलाव नजर आया. हल्की फुहारों के साथ ही ठंडी हवा के झोकों ने लोगों को राहत देने का काम किया है.
लखनऊ में बारिश | Kavish Aziz
मौसम विभाग ने शनिवार को ही सूचना दी थी कि राजधानी सहित आसपास के जिलों में रविवार को बारिश हो सकती है. हालांकि, सूर्यदेव सुबह से ही अपनी धूप से सभी को बेहाल किये हुए थे.
लखनऊ में बारिश | Kavish Aziz
इसी बीच दोपहर करीब एक बजे के बाद मौसम ने करवट ले ली. अचानक ही काले बादल मंडराने लगे. थोड़ी ही देर में मौसम सुहावना हो गया और देखते ही देखते बारिश की फुहारों ने लोगों को भिगोना शुरू कर दिया.
Rain in Lucknow | Kavish Aziz
आउटिंग के शौकीनों को तो इसी समय का इंतज़ार था. सभी राजधानी के प्रमुख स्थानों पर घूमते नजर आने लगे. पार्क में जोड़े दिखने लगे. चाय की दुकानों पर चुस्कियां लेने वालों की तादाद बढ़ गई.
Lucknow Weather News | Kavish Aziz
हालांकि, हवा के तेज झोकों के चलते बादल पूरी तरह से बरसने से पहले ही रवाना होने लगे. फिर भी जाते-जाते इस बारिश ने माहौल और मौसम दोनों को खुशनुमा बना दिया
Lucknow today Weather | Kavish Aziz
गोरखपुर में भी मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर आया है. हल्की बारिश के बाद लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली.
गोरखपुर का मौसम | Kavish Aziz
हालांकि स्थानीय लोगों का मानना है कि इस बारिश से किसानों को नुकसान होगा. क्योंकि धान, मूंगफली और तिल सहित अन्य फसलें तैयार हैं. ऐसे में यह बारिश उनके लिए नुकसानदेह साबित होगी.
Gorakhpur Weather News | Kavish Aziz
बदलते मौसम और हुई बारिश से जहां शहर-वासियों को गर्मी से आराम मिला है, वहीं यह बरसात किसानों के लिए अभिशाप साबित होगी.
Gorakhpur Weather Today | Kavish Aziz